बिकिनी से लेकर हिजाब तक पहन लड़कियों ने गाड़ी से उतर किया डांस, जिसने भी देखा हो गया इनका कायल
ऐसी बहुत सी फनी वीडियोज की भरमार सोशल मीडिया पर हो रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं स्पाइडरमैन भी इससे प्रभावित हो गया है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस आदमी ने चलती बाइक पर इस गाने पर डांस किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, इस बीट पर लोग #inmyfeelings हैशटैग के साथ नाच रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर शैंपेन पापी की नई एलबम का सॉन्ग 'ड्रेक टाइन बीट बहुत' पॉपुलर हो रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं बच्चे भी इस सॉन्ग के दीवाने हुए जा रहे हैं. वे भी इस पर नाचते हुए दिख रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और अवनीत कौर भी इस पर नाचते नजर आए. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, सभी इस धुन पर नाचते हुए इस चैलैंज को स्वीकार कर रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन इनके अलावा बहुत सी लड़कियां क्रॉप टॉप और टोंड टमी दिखाते हुए इस धुन पर नाच रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस वीडियोज में खास बात ये है कि कई लड़कियां हिजाब पहनकर तक डांस कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं एक लड़की तो व्हीलचेयर पर ही इस धुन में नाच रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
एक लड़की ने बिकिनी में इस पर डांस किया है. फोटोः इंस्टाग्राम