फैंस से मिलना हो या फोटोशूट करवाना हो ये स्टार हमेशा पहने रखता है मास्क, देखें तस्वीरें
आप भी देखिए मार्शमैलो की ये तस्वीरें. फोटोः इंस्टाग्राम
आज हम आपको एक ऐसे स्टार से मिलवाने जा रहे हैं जिसे उसके चेहरे के बजाय लोग मास्क के कारण जानते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये कोई और नहीं बल्कि अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोड्यूसर और डीजे मार्शमैलो हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मार्श के इंस्टाग्राम पर उनकी कई इवेंट्स की तस्वीरें हैं. सभी में खास बात है कि मार्श हमेशा ही मास्क पहनते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
26 वर्षीय मार्श को सबसे पहले पॉपुलैरिटी 2016 में उन्होंने सबसे पहले जैक यू एंड जेड के गाने को रीमिक्स किया. इसके साथ ही मार्श ने अपना पहला स्टूडियो फिल्म भी खोला. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, पब्लिक अपीयरेंस या इवेंट करने के दौरान भी मार्श हेलमेट नुमा इस मास्क को पहने रहते हैं. वे नहीं जानते कि दुनिया उन्हें उनके चेहरे से पहचाने. फोटोः इंस्टाग्राम
हैरानी की बात ये है कि मार्श के फोटोशूट में उनके चेहरे के बदले ये मास्क दिखाई देता है. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि कहीं-कहीं जब मार्श का मूड होता है तभी वे अपना चेहरा दिखाते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम