रामानंद सागर की नतिन साक्षी चोपड़ा एक बार फिर नजर आईं कातिलाना अंदाज में, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2019 06:37 PM (IST)
1
वहीं क्रिसमस के मौके पर साक्षी चोपड़ा ने रेड हॉट बिकिनी में तस्वीर पोस्ट की थी.
2
इसके अलावा भी बिकिनी में हॉट फोटो पोस्ट करती रहती हैं. ये हैं उनकी बैक साइड का पोज. साक्षी के फैंस उनकी इस तस्वीरों पर खूब लाइक्क की बारिश कर रहे हैं.
3
इसके अलावा साक्षी ने एक टीशर्ट पहनी है जिसे ब्रेस्ट तक ऊपर किया हुआ है. टीशर्ट पर शेर की आंखें बनी हुई हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए साक्षी ने लिखा है कि सिर्फ मेरी आंखों में देखों.
4
रामानंद सागर की नातिन और मॉडल साक्षी चोपड़ा एक बार फिर अपनी हॉट तस्वीरों के कारण चर्चा में हैं.सभी फोटोः इंस्टाग्राम
5
अक्सर गोवा से अपनी बिकिनी तस्वीरें पोस्ट करने वाली साक्षी इस बार गैंगनम स्टाइल पर डांस करती नजर आ रही हैं. साक्षी ने इस स्टाइल का पोज बनाते हुए अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है.