Guru Nanak Jayanti: देखिए- कैसे गुरु पूरब पर जगमगा उठा गोल्डन टेंपल
गुरु नानक के जन्मदिन पर आतिशबाजी इतनी शानदार हुई कि जिसने देखा वो देखता ही रह गया. तस्वीर: एएनआई
वहीं, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और हरदीप सिंह पुरी भी इस अवसर पर गोल्डन टेंपल में दर्शन के लिए पहुंचे थे. तस्वीर: एएनआई
गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. नानक जी का जन्म रावी नदी के किनार स्थित तलवंडी नामक गांव खत्रीकुल में हुआ था. तलवंडी का नाम आगे चलकर नानक के नाम पर ननकाना पड़ गया. तस्वीर: पीटीआई
वहीं, दूसरे तस्वीर में श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन के लिए जाते देखा जा सकता है. तस्वीर: पीटीआई
टेंपल का एक कोना नहीं बल्कि चारों कोने ही खूबसूरती और रोशनी से लहलहा उठे. तस्वीर: एएनआई
गुरु पूरब की खास संध्या पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल को खूबसूरती से सजाया गया, जिसे तस्वीरों में देखा जा सकता है. रात होते-होते गुरुद्वारे के आसपास आतिशबाजी भी देखने को मिली रही है. तस्वीर: एएनआई