इस ‘फैट गर्ल’ ने अपनी इन BOLD तस्वीरों से बदली लोगों की सोच
उनका कहना है कि मॉडलिंग में कदम रखना आसान नहीं था क्योंकि शुरूआत में उनकी हाइट और वजन की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन टेस ने कभी हार नहीं मानी. फोटोः इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर 2013 में टेस ने #effyourbeautystandards हैशटैग का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से उन्हें काफी अटेंशन मिली. फोटोः इंस्टाग्राम
जब टेस 15 साल की थीं तभी से उन्होंने अपना मॉडलिंग कॅरियर शुरू कर दिया था. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, टेस का एकाउंट वैरिफाइड है. 5200 से ज्यादा तस्वीरें टेस अपनी पोस्ट कर चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
टेस के फॉलाअर्स की भी कमी नहीं हैं. इनके इंस्टा पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अब 32 साल की टेस ना सिर्फ अपनी किताब बल्कि इंस्टा पर मौजूद अपनी हॉट तस्वीरों के लिए भी खूब पॉपुलर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, टेस लेखक भी हैं. वे ‘फैट गर्ल’के नाम से एक किताब भी लिख चुकी हैं. टेड की इस किताब ने प्लस साइज मॉडल्स की परिभाषा ही बदल दी. फोटोः इंस्टाग्राम
टेड ने अपनी तस्वीरों से लोगों के मन में मौजूद प्लस साइज मॉडल की इमेज बदल दी है. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल 5 फुट 3 इंच लंबी टेस ने अपनी कई बिकनी तस्वीरें इंस्टा पर डालकर सनसनी फैला दी है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये हैं प्लस साइज मॉडल टेस हॉलीडे. टेड आजकल इंटरनेट खूब धूम मचा रही है. फोटोः इंस्टाग्राम