हमेशा ‘ट्विनिंग’ करती नजर आती हैं ये डीजे स्टार, यहां देखें इनकी बेचैन करने वाली तस्वीरें
नीना और मलिका अक्सर एक ही कलर के कपड़ों में नजर आती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी कई तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं.
फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन एक स्टार कपल ऐसा भी है जो हमेशा ट्विनिंग में ही नजर आता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डीजे स्टार नीना और मलिका की.
ट्विनिंग का ट्रेंड आजकल खूब चल रहा है. लोग ट्विनिंग के दौरान मैचिंग ड्रेस या कोई मैचिंग कलर पहने हुए नजर आते हैं.
ये दोनों रोलिंग स्टोन मैग्जीन के लिए फोटोशूट भी करवा चुकी हैं.
पिछले महीने इनका एक म्यूजिक वीडियो ‘हवाना’ यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था जिसे तकरीबन 35 लाख लोगों ने देखा.
ये दोनों ना सिर्फ डांस म्यूजिक से लोगों को लुभाती हैं बल्कि अपने आकर्षक लुक, एटीट्यूट और हाई मेकअप से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं.
दिलचस्प बात ये है कि ये एकाउंट वैरिफाइड है.
नीना शाह और मल्लिका हेडन का कॉमन इंस्टा एकाउंट है.