बोल्ड फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर एक्स ब्वॉयफ्रेंड को ये हसीना कर रही है टीज़़, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 28 Jan 2019 01:23 PM (IST)
1
हेली ने अपनी लगातार पोस्ट की हुई हॉट तस्वीरों से ये साबित कर दिया है कि टॉम उनके लायक नहीं थे.
2
हालांकि हेली अपने ब्रेकअप के दुख को भुलाकर आगे बढ़ गई हैं और अपने काम में व्यस्त हैं.
3
हेली ये तस्वीरें पोस्ट की टॉम को बताना चाहती हैं कि उसके साथ ब्रेकअप कर उसने कितनी बड़ी गलती की है.
4
आजकल ब्रेकअप होना आम बात है लेकिन ब्रेकअप के बाद पार्टनर को मिस करते हुए उसे ये महसूस करवाना कि उसने क्या गलती की है ये बड़ा अटपटा सा लगता है. जी हां, आज हम जिस रियलिटी स्टार की बात कर रहे हैं उसने कुछ ऐसा ही किया है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
5
दरअसल, 22 वर्षीय लव आईलैंड रियलिटी शो की स्टार हेली ह्यूजेस का अपने ब्वॉयफ्रेंड डीजे टॉम ज़ानेटी से ब्रेकअप हो गया है.
6
ब्रेकअप के बाद हेली लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट बिकिनी में, लॉन्जरी में तस्वीरों को पोस्ट कर रही हैं.