इस मॉडल की ये तस्वीरें देख आपके दिल की धड़कन भी हो जाएगी तेज
आयरलैंड बाल्डविन फेमस हॉलीवुड एक्टर एलेक बाल्डविन की बेटी है. आयरलैंड बाल्डविन मां किम बेसिंगर भी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस और मॉडल आयरलैंड अपने टैटू के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें अक्सर अपने टैटू लुक देते देखा जाता है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि आयरलैंड बाल्डविन को टॉपलेस होने के लिए भी जाना जाता है. आयरलैंड आम तौर पर टॉपलेस हो कर तस्वीरें खिचवाती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
आयरलैंड बाल्डविन मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की मंगेतर हैली बाल्डविन की फर्स्ट कजिन भी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि एक्टर एलेक बाल्डविन और एक्ट्रेस किम बेसिंगर ने साल 1993 में एक दूसरे से शादी की थी. हालांकि ये शादी नौ साल बाद टूट गई और दोनों का तलाक हो गया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
मॉडल आयरलैंड अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इस तस्वीर को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडस आयरलैंड बाल्डविन अपनी ताजा और हॉट फोटोज से फैंस के दिलों को तेज धड़कने के लिए मजबूर कर रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)