हर संडे पोस्ट करती है हॉट तस्वीरें, जानें कौन है ये हसीना
फिलहाल एलेक्जेंड्रा कभी अपने बच्चों के संग तो कभी वैकेशन के दौरान हॉट तस्वीरें फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
12 साल की उम्र में मॉडलिंग को बतौर करियर शुरू कर चुकी एलेक्जेंड्रा ने 2000 में पहला लॉन्जरी शो किया था. फोटोः इंस्टाग्राम
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल एलेक्जेंड्रा एम्ब्रोसियो है. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि 2017 में एलेक्जेंड्रा ने विक्टोरिया सीक्रेट से कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर लिया. लेकिन ये खबर उनके फैंस को चौंकाने वाली थी. फोटोः इंस्टाग्राम
छुट्टी का दिन हो या वीकेंड हर कोई अपने-अपने अंदाज में मस्ती करता नजर आता है. आज हम आपको एक ऐसी हसीना से मिलवाने जा रहे हैं जो हर संडे हॉट तस्वीरें पोस्ट करती है. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, 36 वर्षीय मॉडल एलेक्जेंड्रा एम्ब्रोसियो ब्राजीलियन मॉडल हैं लेकिन विक्टोरिया सीक्रेट एंजेल बनकर उन्हें नई पहचान मिली. फोटोः इंस्टाग्राम
एलेक्जेंड्रा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं जिसमें उन्होंने खुद लिखा है कि संडे यानि फन डे. फोटोः इंस्टाग्राम