लॉन्जरी फोटोशूट में कहर ढाह रही है 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टेंट ब्रूना अब्दुल्लाह, देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस ब्रूना कई टीवी शोज भी कर चुकी हैं. साथ ही वे बॉलीवुड में आइटम नंबर भी करती हैं. यहां तक कि ब्रूना कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं, इनमें 'डांसिंग क्वीन', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'फियर फेक्टर' शो शामिल हैं.
ब्रूना ने साल 2007 में आई फिल्म 'कैश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन ब्रूना को सबसे ज्यादा फेम फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' में निभाए रोल 'मैरी' के जरिए मिली.
ब्राजीलियन मॉडल से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय करने वाली ब्रूना अब्दुला यूं भी बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
इस फोटोशूट में वो काफी बोल्ड लुक में नज़र आ रही हैं. ये फोटोशूट उन्हों ने लॉन्जरी के लिए करवाया है.
बू्ना ने इस फोटोशूट में बिकिनी, स्विमसूट और लॉन्जरी पहनी है जिसमें हॉट अंदाज में पोज दे रही हैं.
ब्रूना अब्दुल्लाह ना सिर्फ फोटोशूट बल्कि अपने वैकेशन की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. उनके 481 हजार इंस्टाग्राम के फैंस को ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं.
स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह ने हाल ही में बेहद हॉट फोटोशूट करवाया है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम