सुरवीन चावला की अस्पताल से निकलने से लेकर बेटी की पहली तस्वीर तक, यहां देखें सभी तस्वीरें
सुरवीन ने इस दौरान बच्ची को गोद में पकड़ा हुआ है और उसे कैमरे की नजरों से छुपाने की कोशिश करती नजर आईं.
सुरवीन जब पति और बच्ची के साथ अस्पताल से बाहर आईं थीं तो उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
इस बच्ची का नाम रखा है ईवा.
अब सुरवीन ने एक प्यारी बच्ची को जन्म दिया है.
हेट स्टोरी 2 फिल्म की अभिनेत्री सुरवीन चावला की प्रेगनेंसी की चर्चा पिछले काफी समय से सुर्खियों में थीं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
सुरवीन का ये कैप्शन उन तस्वीर से ताल्लुक रखता है जब सुरवीन ने सबसे पहले नन्हें जूतों के साथ फैंस को अपनी प्रेगनेंसी की खबर नवंबर में शेयर की थी.
आपको बता दें, वहीं फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी सुरवीन की बेटी की पहली तस्वीर पोस्ट की खुद को ईवा को गॉडफादर बताया है.
इस तस्वीर को शेयर कर सुरवीन ने लिखा है कि अब हमारे पास हमारी नन्हें जूतों को पहनाने के लिए हमारी बेटी के नन्हें पैर हैं. उन्होंने बेटी का शानदार तरीके से वैलकम किया है.
अब सुरवीन ने खुद अपनी बेटी के पैरों की तस्वीर फैंस के लिए शेयर की है.
इस दौरान सुरवीन ने लूज शॉर्ट गाउन और शूज पहने हुए थे और साथ में उनके पति अक्षय ठक्कर भी नजर आएं.