टॉपलेस फोटोशूट के लिए जानी जाती है ये हसीना, ये तस्वीरें हैं गवाह
हाल ही में नहाने के बाद टॉवल लपेटे और ज्वैलरी पहने डैनिला ने मिरर के सामने टॉपलेस पोज दिया है और अपनी मॉडेस्टी को छुपाती नजर आईं. फोटोः इंस्टाग्राम
बहरहाल, डैनिला की इन्हीं तस्वीरों के चलते इंस्टाग्राम पर इनके तकरीबन 46 हजार फॉलोअर्स हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, इस दौरान डैनिला सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल के रूप में वायरल हुईं थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, इसी साल डैनिला को सबसे ज्यादा चर्चा फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मिली थी. फोटोः इंस्टाग्राम
डैनिला ने ना सिर्फ फोटोशूट के दौरान टॉपलेस तस्वीरें पोस्ट की हैं बल्कि उन्होंने छुट्टियों के दौरान मस्ती करते हुए भी अपनी कई टॉपलेस तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये हसीना कोई और नहीं कोलंबिया की मशहूर फिल्म एक्ट्रेस डैनिला बोटेरो है. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर हीरोइनें कई बार टॉपलेस फोटोशूट कभी मैगजीन के लिए तो कभी किसी एड फिल्म के लिए करवाती हैं. लेकिन एक हसीना अपने काम के अलावा भी टॉपलेस फोटोशूट के लिए मशहूर है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये. फोटोः इंस्टाग्राम
डैनिला बिकिनी में भी बेहद हॉट नजर आती हैं. ये उनकी इस तस्वीर से साफ जाहिर है. फोटोः इंस्टाग्राम