सोनमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी, आने वाले दिनों में दिल्ली में बढ़ सकती है ठंड
गंदरबल जिले के मैदानों में बारिश होने पर सोनामर्ग और थजवा में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई थी. दिन के तापमान में गिरावट के साथ अब घाटी के लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है.
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, हम 14 और 15 नवंबर के बीच हल्की बारिश की उम्मीद कर रहे हैं'' मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बन्स) से आने वाली पछुआ जेट पवनों से पहाड़ियों और मैदानों में बर्फ के साथ बारिश की छींटे पड़ने के अनुमान हैं.
सोनमर्ग और उसके आस-पास के क्षेत्रों जोजिला में आज मौसम की पहला बर्फबारी हुई. जिसकी वजह से दिन के तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली.
जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में आज तड़के बर्फबारी हुई है. करीब तीन इंच तक बर्फ गिरी है. बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर भी दिख सकता है, आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है.
बुधवार तड़के सुबह करीब 3 बजे बर्फबारी जारी है और अब तक करीब 2 इंट मोटी परत जम गई है. पास के तजवीस ग्लेशियर क्षेत्र में दर्ज की गई बर्फ की मोटाई लगभग 2.5 इंच बताई जा रही हैं.