इवेंट में अपने इस लुक से स्कार्लेट जोहानसन ने बटोरी सुर्खियां, देखें तस्वीरें
बाद में रेट कार्पेट पर उनके साथ सह-कलाकार पॉल रड और क्रिस हेम्सवर्थ भी इवेंट में शामिल हुए. बता दें, सुपरहीरो फिल्म 'अवेंजर्स : एंडगेम' भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होगी.
रेट कार्पेट इवेंट्स नए फैशन ट्रेंड सेट करते जा रहे हैं. ताजा मामला अमेरिकी अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन के रेड कार्पेट पर इवेंट में शिरकत करने से जुड़ा है. सभी फोटोः गेटी इमेज
यह वन स्लीव्ड ब्लेजर और कटआउट बस्टियर का मिक्स था.
अभिनेत्री 'अवेंजर्स : एंडगेम' ब्रिटिश फैन इवेंट में इस सप्ताह की शुरुआत में शामिल हुईं. इवेंट में उन्होंने टॉम फोर्ड का बिजनेस चिक सूट और बस्टियर पहन रखा था.
वह बेहद आकर्षक और खूबसूरत नजर आ रही थीं.
हाल ही में फिल्म 'अवेंजर्स : एंडगेम' के गाला ईवनिंग में ब्लैक पैंटसूट में नजर आईं स्कार्लेट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
अपने लुक को पूरा करन के लिए जॉनसन ने ब्लैक ट्राउजर और हील्स पहना था.