सावन शिवरात्रि 2018: सावन की शिवरात्रि के दिन इन उपायों से राहु होगा शांत, मिटेेंगे सारे कष्ट
राहु को शांत करने के लिेए आज के दिन जल में काले तिल मिलाकर ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए जलाभिषेक करना चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
राहु को शांत करने के लिेए आज रुद्राक्ष की माला को धोकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
आज के दिन उड़द की दाल का दान करने से भी राहु का असर कम होता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
किसी व्यक्ति का राहु खराब हो तो पेट की समस्या, मातृ सुख मिलने में दिक्कत और धड़कन संबंधित समस्या हो सकती है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
भगवान भोलेनाथ को कष्ट हरने वाले देवता के रूप में जाना जाता है ऐसे में सावन की शिवरात्रि के दिन राहु को शांत करने का बेहतर अवसर है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
राहु को विनाशकारी माना जाता है. ऐसे में स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें राहु को शांत करना चाहिए. गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसे करें राहु को शांत. फोटो : गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.