सावन शिवरात्रि 2018: इस दिन जलाभिषेक करने से प्रसन्न होते हैं देवाधिदेव
सावन को भगवान भोले नाथ का मास माना जाता है. ऐसे में सावन में आने वाली शिवरात्रि का महत्व काफी बढ़ जाता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
भगवान शंकर को पीड़ा हरने वाले देवता की संज्ञा दी गई है. शिवरात्रि के दिन शिव मंत्र, शिव श्लोक, महामृत्यंजय मंत्र और शिव स्तुति पढ़ने से देवाधिदेव प्रसन्न होते हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
ज्योतिषों के अनुसार, इस बार की शिवरात्री में त्रयोदशी और पुष्ययोग बनने से यह शिवरात्रि भक्तों के लिए जलाभिषेक करने का बढ़िया दिन है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
मान्यताओं के अनुसार, सावन की शिवरात्रि के दिन सच्चे मन से मन्नत मांगने पर इसकी पूर्ति जरूर होती है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि पड़ती है लेकिन फरवरी में महाशिवरात्रि और सावन की शिवरात्रि का अलग महत्व है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
यह खबर धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.