सोमवार के दिन इस तरह से पूजा करके करें भगवान शिव को प्रसन्न
इस तरह आप भगवान शिव को प्रसन्न कर पाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सावन के सोमवार की पूजा करने के लिए सबसे पहले शिवलिंग का श्रृंगार करें. शिवजी को दूर्वा भेंट करें. पंचमेवा भेंट करें. शिवजी को सुगंध, जनेऊ, इत्र, अक्षत और तिल का भेंट करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
महा मृत्युजंय के मंत्र से शिवलिंग का अभिषेक करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पूजा की समाग्री में मुकुट, धूप, बेलपत्र, सफेद फूल, दूर्वा, पंच प्रदीप, जल, भस्म,सुगंध, सुपारी, लौंग, इलायची, पंचमेवा, जनेऊ, सफेद चंदन, अक्षत, काले तिल लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शिवलिंग का अभिषेक सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सावन का महीना चल रहा है. ये महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. सोमवार को विशेषतौर पर भगवान शिव की पूजा की जाती है. सावन के हर सोमवार को लोग व्रत करके भगवान शिव को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें पूजा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
महामृत्युंजय को जप वो लोग जरूर करें जो बीमारी से परेशान हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
महा मृत्युजंय के मंत्र से शिवलिंग का अभिषेक करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शिवलिंग के अभिषेक के लिए जल में थोड़ा से दूध मिलाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.