सौरभ राज जैन बने जुड़वां बेबीज के पिता, ट्विटर पर शेयर की पिता बनने की खुशी
खबरें थीं कि पत्नी के लेबर पेन में होने की खबर सुनकर 'महाकाली' सीरियल में व्यस्त सौरभ ने शूटिंग छोड़ कर ऐसे वक़्त में अपनी पत्नी की देख भाल करने के लिए मुंबई पहुंच गए.
इस बेहद खूबसूरत तस्वीर के जरिये शुक्रवार को अभिनेता ने खुद ट्विटर पर इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया. इसमें सौरभ अपनी पत्नी के साथ नज़र आ रहे हैं. जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
सौरभ फिलहाल कलर्स के पॉपुलर सीरियल 'महाकाली' में 'भगवान शिव' की भूमिका निभा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर, सौरभ की पत्नी ने 22 अगस्त को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
टीवी अभिनेता सौरभ राज जैन हाल ही में जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी ने एक लड़की और एक लड़के को जन्म दिया है.
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'महाभारत' में 'भगवान कृष्ण' की भूमिका निभाने के बाद सौरभ राज जैन चर्चा में आये थे.