रियल मैड्रिड स्टार इस्को की गर्लफ्रेंड सारा सलामु ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
इस तस्वीर में सारा बेहद हॉट अंदाज में तस्वीर खिंचवाती हुई नज़र आ रही हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
सारा इस साल उस वक्त हेडलाइन में तब आईं जब उन्हें ट्विटर के जरिए जान से मारने की धमकियां मिली थी. तस्वीर: इंस्टाग्राम
सारा ने इस धमकी को इस्को की खराब परफॉर्मेंस से जोड़ दिया था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
काफी लोग ये नहीं जानते हैं कि इस्को फ्रांसिस्को अलार्कोन काल्डरन के बेटे हैं. इससे पहले इस्को के रिश्ते विक्टोरिया अलारकोन से थे. फिर दोनों के रिश्ते का अंत साल 2015 में हुआ था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
वो अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
दोनों के रिश्ते को लेकर फुटबॉलर इस्को ने अक्टूबर 2017 में खबरों पर मुहर लगाई थी. तस्वीर: इंस्टाग्राम
रियल मैड्रिड स्टार फुटबॉलर इस्को की गर्लफ्रेंड सारा सलामु इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. वो तब सुर्खियों में आई जब उनके और फुटबॉलर इस्को के रिश्ते की खबर पर मुहर लग गई. तस्वीर: इंस्टाग्राम