मां करीना की गैरमौजूदगी में तैमूर का देखभाल करते हैं सारा और इब्राहिम!
ABP News Bureau | 02 Jan 2017 09:10 PM (IST)
1
करीना से पहले सैफ की शादी अमृता सिंह से हुई थीं. सारा और इब्राहिम को अमृता सिंह ने ही जन्म दिया है.
2
सारा और इब्राहिम पहले भी करीना के साथ पार्टी करते हुए नजर आतें हैं. इब्राहिम और सारा तैमूर के जन्म पर बेहद खुश हुए थे.
3
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब भी सैफ-करीना किसी पार्टी में बीजि रहते हैं तो सारा और इब्राहिम तैमूर का पूरा ख्याल रखते हैं. दोनों छोटे भाई तैमूर की डायपर ड्यूटी (देखभाल) करते हैं.
4
करीना कपूर ने कुछ दिन पहले ही तैमूर को जन्म दिया है. आपको बता दें कि सैफ अली खान तीसरी बार पिता बने हैं. ऐसी खबरें हैं कि सैफ अली खान की बेटी सारा और इब्राहिम नवजात तैमूर का बहुत ख्याल रख रहे हैं.
5
मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक सारा और इब्राहिम तैमूर को लोरी भी सुनाते हैं.