‘सिंबा’ के लीड रोल में नजर आएंगी सारा अली खान, रोहित शेट्टी हैं फिल्म के डायरेक्टर
पहले खबर थी कि ‘सिंबा’ फ़िल्म के एक्टर रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण को फ़िल्म में लेना चाहते थे. लेकिन बाद में कहा जाने लगा कि जाह्नवी कपूर इस फिल्म में रणबीर के साथ काम करती नजर आ सकती हैं.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिंबा’ को करण जौहर और रोहित शेट्टी एक साथ मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
लेकिन प्रोडयूसर और डायरेक्टर के बीच तनाव के कारण ‘केदारनाथ’ फ़िल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि ‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर और प्रोडयूसर की गैरमौजूदगी की वजह से फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है.
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.
करण जौहर और रोहित शेट्टी की आने वाली फ़िल्म ‘सिंबा’ के लिए काफ़ी लम्बे समय से ज़ारी लीड एक्ट्रेस की तलाश आखिरकार खत्म हो गई है.
बता दें कि फिल्म ‘केदारनाथ’ 21 दिसंबर को रिलीज़ होनी है और ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
अब खबर ये आ रही है कि ‘केदारनाथ’ फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ शूटिंग करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अगली फिल्म ‘सिंबा’ में रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रही हैं.