In Pics: 21 साल छोटे भाई तैमूर का बेहद ख्याल रखती हैं सारा अली खान, देखिए कभी खाने खिलाते तो कभी मस्ती करते Unseen Photos
पटौदी फैमिली अपने बेबाक अंजाद के लिए मशहूर है. जहां सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान ने अपने बिंदास अंदाज से सभी को दीवाना बना लिया है तो वहीं सैफ करीना के बेटे तैमूर पैदा होने के बाद से ही अपने नाम और क्यूटनेस को लेकर इंटनेट सेंसेशन बने हुए हैं.
हाल ही में पटौदी खानदान में नए मेहमान यानि सैफ-करीना के दूसरे बेटे की भी एंट्री हो गई है. सैफ करीना के नन्हे बेटे के लिए सारा अली खान तोहफे लेकर मिलने के लिए उनके घर पहुंची थीं.
ऐसे में आज हम आपको सारा और तैमूर की क्यूट बॉन्डिंग वाली कुछ अनसीन तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
इस तस्वीर में आप इब्राहिम, सारा और तैमूर को मस्ती करते देख सकते हैं.
सारा तैमूर के लिए बेहद केयरिंग और प्रटेक्टिव रहती हैं. अक्सर ही जब सारा को समय मिलता है या त्योहार पर वो सैफ करीना के घर तैमूर के साथ खेलने के लिए पहुंच जाती हैं.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सारा कितने प्यार से तैमूर को कुछ खिला रही हैं. बता दें कि सारा उम्र में तैमूर से 11 साल बड़ी हैं.
सारा, इब्राहिम और तैमूर की ये तस्वीर रक्षाबंधन वाले दिन की है.
इसके साथ ही इस पुरानी तस्वीर में आ देख सकते हैं कि सारा कितने प्यार से तैमूर को फोटो क्लिक कराने के लिए डील कर रही हैं.
अमृता और सैफ के तलाक के बाद भी दोनों बच्चे सैफ करीना और पूरे परिवार के बेहद क्लोज है.
इसके साथ साथ करीना भी सारा और इब्राहिम का काफी क्लोज हैं.
बता दें कि अब फैंस को सिर्फ इस बात का इंतजार है कि कब सैफ के चारो बच्चे यूं एक साथ मस्ती करते दिखाई देंगे.