In Pics: वरुण धवन से इंप्रेस हुईं सारा अली खान, यूं बांधे तारीफों के पुल
अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं.
ये पहली बार है जब सारा अली खान और वरुण धवन स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देने वाले हैं.
सभी सारा और वरुण की जोड़ी को परदे पर देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म के अलावा, सारा अपनी एक और अगली फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई देंगी.
'कुली नंबर 1' साल 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है, जिसे वरुण के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था.
इस तस्वीर के साथ सारा ने एक मजेदार कैप्शन लिखा है, जो कुछ इस प्रकार है : वरुण धवन मेरे मेट हैं, उनके साथ डांस करना मेरा फेट है. अभी आ गया गाना सो ह्वाय वेट? जल्दी वॉच इट-डोंट बी लेट.
इस बीच, सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जो उनकी इसी फिल्म के रीमेक गीत 'हुस्न है सुहाना' से है.