In Pics: रंग-बिरंगी बिकिनी पहन कभी रेत पर को कभी पानी में लेटीं दिखीं सारा अली खान, पूल में ही किया नाश्ता
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने फैंस का पारा हाई कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की एक नई तस्वीर साझा की, जिसमें वह स्विमिंग सूट में तैरती हुईं नाश्ते का आनंद लेती दिख रही हैं. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
अब हाल ही में सारा ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
आखिरी बार वरूण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में दिखने वाली सारी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
सारा ने अपनी एक्टिंग और हुनर से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
बॉलीवुड के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान आज यहां की फेमस अभिनेत्रियों में शामिल है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
इंस्टाग्राम पर सारा के 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स और ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता रहता है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
सोशल मीडिया पर सारा काफी अच्छा कंटेंट शेयर करती रहती हैं जिसके चलते उनका काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
सारा का ये जबरदस्त अंदाज सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. हर कोई सारा की इन तस्वीरों को फुरसत से देख रहा है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और निमरत कौर भी हैं. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
सारा को हाल ही में अभिनेता वरुण धवन के साथ ओटीटी-रिलीज की गई फिल्म 'कुली नंबर 1' में देखा गया था, और उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू कर दी है. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)
रविवार को अभिनेत्री ने एक बार फिर मालदीव में अपनी छुट्टी के क्षणों को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. (Photo Credit: @saraalikhan95 Instagram)