वेट गेन के बाद कम नहीं हुई सपना चौधरी हुई खूबसूरती, नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गई हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान से बेटे के जन्म कई महीनों बाद वह एक्टिव हुई हैं. उन्होंने अपने काम और सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. कमबैक के साथ ही वह अपने सुंदर और बेहतरीन फोटोशूट की तस्वीरें शेयर रही हैं.
सपना चौधरी ने अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है. फोटोशूट में उन्होंने गहरे नीले रंग का सूट पहना हुआ है.
गहरे नीले रंग के आउटफिट में वह काफी सुंदर दिखआई दे रही हैं. उनके चेहरे पर आत्मविश्वास भी साफ झलक रहा है.
इस फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि कपड़ों से दुनिया नहीं बदलली बल्कि इसे पहनने वालों से बदलती है.
सपना चौधरी ने लिखा,कपड़ों से दुनिया बदलने नहीं जा रही है, महिला जो कपड़े पहनती है वो बदलती है.
सपना चौधरी के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनकी सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं. सपना के इस फोटोशूट पोस्ट को एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
सपना ने इससे पहले भी अपने अलग लुक वाली तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में उन्होंने लाल रंग का शरारा पहना हुआ है.
इस शरारे के साथ उन्होंने नेकपीस पहना हुआ है और दुपट्टा हाथ में कैरी किया हुआ है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा,एथनिक कपड़े सच में एक आत्मिक कपड़े होते हैं.
सपना के ये तस्वीरें शेयर करते ही सोशल मीडिया पर उनके वेट गेन ट्रांसफॉर्मेशन की खूब चर्चा हो रही हैं. (सभीः सपना चौधरी इंस्टाग्राम)