In Pics: सपना चौधरी ने रचा ली शादी! मांग में सिंदूर भरे सामने आई ये तस्वीरें
सभी तस्वीरें सपना चौधरी के इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं.
इससे पहले भी सपना कई बार ब्राइडल फोटोशूट करा चुकी हैं.
हालांकि मांग में भरे सिंदूर की कहानी का सच तो सपना ही बता सकती हैं.
सपना ने कुछ ही घंटो पहले ये तस्वीरें शेयर की थी वहीं अब ये काफी तेजी से फैल रही हैं.
सपना ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, बीमार हैं वो हमें मुस्कुराता देख कर ढूंढ दो हकीम कोई उनके लिए. वहीं तस्वीरें किसी गांव की लग रही हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पीले सूट में सपना बेहद शानदार अंदाज में अफनी मांग का सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
सपना की मांग में लगा ये सिंदूर कई सवाल खड़े कर रहा है. कमेंट बॉक्स में फैंस सवाल कर रहे हैं क्या सपना ने वाकई शादी रचा ली है या यूं ही किसी फोटोशूट के लिए ये उनका लुक है.
हरियाणवी डांसर और इंटरनेट सेंसेशन सपना चौधरी की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों के वायरल होने का कारण है सपना की मांग में भरा सिंदूर.