In Pics: बेटे के जन्म के बाद सपना चौधरी ने पति वीर संग मनाया करवाचौथ, बढ़े वजन में सामने आईं ऐसी तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री सपना चौधरी ने हाल ही में करवाचौध मनाते हुए षानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)
वहीं ये पहली है जब करवाचौध की पूजा करते सपना की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)
दरअसल, सपना ने अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को काफी सीक्रेट रखा था. (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)
इस गुड न्यूज़ से सपना ने सभी को हैरान कर दिया था. (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)
बता दें कि पिछले महीने रही सपना ने बेटे को जन्म दिया है. (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)
फैंस सपना के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)
सोशल मीडिया पर तैयार होकर सपना ने काफी सारी तस्वीरें शेयर की हैं, (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)
सपना इस दौरान लाल रंग के आउट फिट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थी. (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)
तस्वीरें देखने के बाद साफ जाहिर है कि वीर ने भी सपना के लिए व्रत किया था. ऐसे में सपना ने अपने हाथों से वीर का व्रत खोला.
करवाचौथ की पूजा के बाद छलनी से पति का दीदार करती सपना चौधरी. (Photo Credit: Sapna Chaudhary Instagram)