सैंट्रो के नए वेरिएंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल, 11000 रुपए में कर सकेंगे बुकिंग
सैंट्रो के लोअर वेरिएंट की कीमत 3.7 लाख रुपए है वहीं, अगर इसी का हाईएस्ट वेरिएंट खरीदेंगे तो उसकी कीमत छह लाख रुपए पड़ेगी. तस्वीर: ट्विटर
ह्युंडाई के मुताबिक, सैंट्रो का नया वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल पर चलेगा. दूसरी तरफ सीएनजी से यही वेरिएंट 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम पर आसानी से अपनी रफ्तार पकड़ सकता है. तस्वीर: ट्विटर
वहीं भारतीय ग्राहक 10 अक्टूबर से इसकी बुकिंग कर पाएंगे और पहले 50 हजार ग्राहकों को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए 11 हजार डाउनपेमेंट पर कार मिल पाएगी. बता दें कि बुकिंग की आखिर तारीख 22 अक्टूबर रखी गई हैं. तस्वीर: ट्विटर
भारतीय लोगों के बीच काफी मशहूर सैंट्रो के नए वेरिएंट की अगले और पिछले हिस्से की कई तस्वीर सामने आई हैं. कार का यह मॉडल भारत में 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. तस्वीर: ट्विटर
ह्युंडाई की सैंट्रो को सबसे पहली बार भारतीय बाज़ार में 23 सितंबर, 1998 को लॉन्च किया गया था. तस्वीर: ट्विटर
दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्युंडाई अपनी पुरानी कार सैंट्रो के नए वेरिएंट की बाजार में वापसी कराने जा रही है. सैंट्रो का यह नया एएच 2 हैचबैक वेरिएंट कई कलर में उपलब्ध होगा. अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई एलान नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं. तस्वीर: ट्विटर