In Pics: पति आमिर अली से अलग होने के बाद कहीं ज्यादा डेयरिंग और ग्लैमरस हो गईं है संजीदा शेख, देखिए खूबसूरत अंदाज
अभिनेत्री संजीदा शेख इन दिनों अपनी लाइफ को अपनी शर्तों के मुताबिक इंजॉय कर रही हैं. ऐसे में संजीदा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
सभी तस्वीरें संजीदा शेख के इंस्टाग्राम अकाउंट (@iamsanjeeda) से ली गई हैं.
2020 में संजीदा ने दो वेबसीरीज में भी काम किया है. वह 'तैश' और 'काली कुही' जैसी वेबसीरीज में नजर आ चुकी हैं.
संजीदा ने ना सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में भी काम किया है. वह अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर 'बागबान'(2003) में भी नज़र आ चुकी हैं.
संजीदा और आमिर के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं और ये दोनों पिछले साल से अलग रह रहे हैं. हालांकि दोनों ने अपनी दूरी की वजह कभी भी खुलकर साझा नहीं की है.
इस साल संजीदा के निजी जीवन पर कई कयास लगाए गए. अगस्त 2020 में इस बात का खुलासा हुआ था कि सरोगेसी के जरिए दोनों एक बेटी के माता-पिता बने हैं.
2008 में ये कपल 'सीरियल क्या दिल में है' में भी साथ नजर आया था. संजीदा 'एक हसीना थी', 'लव का है इंतज़ार', 'इश्क का रंग सफेद' जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं.
इसके बाद 2007 में स्टार प्लस के सीरियल 'कयामत' में उन्होंने वैम्प का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था.
संजीदा ने कई डेली सोप्स में काम किया है. उन्होंने 2005 में टीवी शो 'क्या होगा निम्मो का' से टीवी डेब्यू किया था. इस सीरियल में वह निम्मो का किरदार निभाती नजर आई थीं.
संजीदा का जन्म कुवैत में हुआ था जबकि उनकी परवरिश अहमदाबाद, गुजरात में हुई है.
संजीदा और आमिर ने टीवी रियलिटी शो नच बलिए 3 में साथ में भाग लिया था. यही नहीं, दोनों ने ये शो जीता भी था.
मालूम हो, काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद संजीदा और आमिर ने साल 2012 में निकाह कर लिया था. संजीदा ग्नीन ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लगी थीं और लुक भी खासा चर्चाओं में रहा था.
तमाम फैंस का मानना है आमिर की वायरल हो रही तस्वीरों में वो संजीदा के साथ हैं और दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसके बारे में कुछ नहीं कहा है.
दरअसल, संजीदा अपने एक्स हजबैंड आमिर अली की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गई हैं.