In Pics: संजीदा शेख ने अचानक तोड़ दी 8 साल की शादी, बिना बताए ही छोड़ दिया पति आमिर अली का घर
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, संजीदा शेख और आमिर अली ने अभी तलाक फाइल नहीं किया है, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने पर वे ऐसा कर सकते हैं.
दरअसल, संजीदा ने आमिर को बताए बिना ही घर छोड़ दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि आमिर अली और संजीदा शेख के बीच काफी वक्त से झगड़ा चल रहा था.
आपको बता दें कि संजीदा शेख ने साल 2 मार्च 2012 को आमिर अली से शादी की थी. एक इंटरव्यू में आमिर अली ने कहा था कि वह शादी को लेकर बहुत डरे हुए थे, जबकि संजीदा उनसे शादी करने के लिए एकदम तैयार थीं.
झड़गे के बावजूद आमिर को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि वह ऐसे बहाना करके घर छोड़कर चली जाएंगी और बाद में अचानक कहेंगी कि सब खत्म हो गया.
शादी के नाम से ही आमिर अली की रातों की नींद उड़ जाती थी और उनकी मॉम उन्हें संजीदा से शादी करने लिए खिंचाई करती रहती थीं.
इतना ही नहीं इनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थी. साथ ही इस कपल की कैमिस्ट्री की चर्चा फैंस की जुबान पर रहती थी. नच बलिए से लेकर हर इवेंट में हर किसी की नजरें दोनों पर थम जाती थी.
बताया जा रहा है कि दिन बीतते गए और संजीदा शेख वापस नहीं लौटीं और आमिर से कहा कि उनकी तरफ से सब खत्म हो चुका है.
टेलीविजन स्टार संदीजा शेख और आमिर अली के रिलेशन टूटने की खबरों ने फैंस को काफी हैरान कर दिया था. अब इससे भी ज्यादा शॉकिंग न्यूज़, अब सामने आई है.