बिपाशा की शादी में खुद में मशरूफ दिखे संजय और मान्यता
एबीपी न्यूज़ | 02 May 2016 12:56 PM (IST)
1
बिपाशा की शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ.
2
सफल इसलिए क्योंकि ये संजय की तीसरी शादी है और अबतक दोनों के बीच तकरार की कोई ख़बर नहीं आई है.
3
उल्टे दोनों पीडीए यानि पब्लिक में प्यार का इजहार करते दिखे. संजय की मूछें सवांरतीं मान्याता के बीच प्यार साफ दिखाई दिया.
4
इस दौरान मान्यता और संजय दत्त की सफल शादी-शुदा जोड़ी भी दिखाई दी.
5
करन सिंह ग्रोवर का भी शादी-शुदा रिश्तों को लेकर कोई खासा ट्रैक रिकॉर्ड नहीं रहा है. ऐसे में वे अपने और विपाशा के रिश्ते के लिए संजय मान्यता से सीख ले सकते हैं.