मां बनते ही टेनिस कोर्ट पर वापसी करना चाहती है सानिया मिर्जा
सानिया ने कहा, यह समय की बात है. मैं वैसे भी अपने घुटने की चोट के कारण टेनिस जगत से बाहर हूं और हम इस (बच्चे के) बारे में कुछ समय से सोच रहे थे. हमें लगा कि अब जीवन में आगे बढ़ने और जीवन के नए दौर का अनुभव करने के लिए यह सही समय है.
उन्होंने कहा, एक महिला के लिए गर्भवती होना अहम है. अगर आप इस अवस्था में होती हैं तो आपके लिए एक स्वस्थ बच्चे का जन्म महत्वपूर्ण रहता है. मैं चाहती हूं कि महिलाएं इस बात को समझें कि आप भले ही एक लोकप्रिय हस्ती हों या फिर आम इंसान वजन बढ़ना मायने नहीं रखता. मां बनने के दौरान आपका वजन बढ़ेगा लेकिन आप इसे अपनी इच्छा से कम भी कर सकती हैं.
सानिया ने कहा कि यह काफी अविश्वसनीय है क्योंकि हम लोग एक ऐसी संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं, जहां माता-पिता अपने बच्चों को पेशेवर रूप से खेल को प्राथमिकता में रखने का सुझाव नहीं देते हैं. चीजें निश्चित तौर पर बदल रही हैं और अभी इस ओर लंबा सफर तय करना बाकी है लेकिन इसमें काफी बदलाव आया है.
वो कहती है कि अंकिता राणा, करमान कौर थांडी और प्रार्थना थोम्बारे जैसी खिलाड़ी इस खेल की नई पीढ़ी हैं. वो सभी अभी 23 या 24 साल की हैं और उन्होंने इन लड़कियों को 16 और 17 साल की उम्र से खेलते हुए देखा है.
सानिया ने कहा कि वह टेनिस जगत में वापसी के लिए अभी भी युवा हैं और वह इसके लिए हर प्रकार का प्रयास करेंगी.
सानिया का मानना है कि मातृत्व एक महिला को उसके करियर से अलग नहीं कर सकता. यह एक महिला को सशक्त करता है और एक महिला होने की पहचान है. उन्होंने कहा कि वह परिवार बनाने के लिए इंतजार कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि उनके लिए उनका बच्चा अहम होगा. वह उसके जन्म के बाद टेनिस में वापसी करना चाहेंगी क्योंकि वह अपने बच्चे के लिए इसके जरिए एक उदाहरण पेश करना चाहती हैं.
लोकप्रिय टेनिस खिलाड़ी के रूप में पहचान बना चुकीं सानिया मिर्जा अपने पति और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने बताया था कि वह मां बनने वाली हैं. सानिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने पर कहा कि यह बहुत आगे की बात है.
भारत की 31 साल की टेनिस स्टार सानिया अक्टूबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. गर्भवती होने के कारण वह अपने वजन को बढ़ने को लेकर परेशान नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि मां बनते ही टेनिस कोर्ट पर वापसी उनके लिए प्राथमिकता होगी. वह एक उदाहरण रखना चाहती हैं कि गर्भवती होने के कारण महिलाओं को अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहिए. बता दें कि सानिया ने साल 2010 में शोएब से शादी की थी और पिछले महीने ही उन्होंने अपने गर्भवती होने की जानकारी दी.
साल 2020 ओलंपिक को लेकर उन्होंने कहा, टोक्यो ओलंपिक का सफर अभी बहुत दूर है. एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में यह मैंने कई बार कहा है कि काश हम यह जान पाते कि कल हमारे जीवन में क्या होगा. अभी तो यह संभव लग रहा है लेकिन हर किसी को इंतजार करना चाहिए और यह देखना चाहिए कि जीवन आपको किस राह पर ले कर जाता है. निश्चित तौर पर टेनिस कोर्ट पर वापसी मेरी प्राथमिकता होगी.
उन्होंने कहा, अभी ठीक है. मैंने अक्टूबर के बाद से टेनिस नहीं खेला है. हर किसी को आराम करने की सलाह दी जाती है. इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि मेरी चोट अब बहुत ठीक है लेकिन यह बेहतर है.
गौरतलब है कि घुटने की चोट के कारण सानिया छह महीने से टेनिस जगत से बाहर हैं. इस कारण वे आस्ट्रेलिया ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाईं.