डिम्पल और अमरीन के डिज़ाइन्स में दिखीं एक्टर सना ख़ान
ABP News Bureau | 22 Apr 2017 10:47 AM (IST)
1
लेकिन इस दौरान सना का अंदाज़ सबसे निराला रहा.
2
वजह तुम हो और जय हो जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं सना ख़ान इस उम्दा अंदाज़ में दिखीं.
3
इस मौके पर सना के अलावा और भी सेलिब्रिटीज़ पहुंची थीं.
4
उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी वो लंदन और पैरिस फैशन वीक के समर कलेक्शन का हिस्सा है.
5
उन्होंने फैशन डिज़ाइनर्स डिंपल और अमीरन के डिजाइनर ड्रेस में अपना लेटेस्ट अंदाज़ दिखाया.