इस नए फीचर्स के साथ आज लॉन्च हो रहा है Samsung Galaxy J2 का नया वर्जन
पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी इस डिवाइस में 2600 एमएएच की बैटरी मुहैया करा रही है.
फोन में क्वाड कोर 1.4 गीगाहट्ज कोरटेक्स ए53 प्रोसेसर पर रन करता है, जिसके साथ 1.5 जीबी की रैम दी गई है.
वहीं इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 'गैलेक्सी जे2 2018' में पांच इंच की सुपर अमोल्ड डिसप्ले, आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश लगी हुई है.
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस डायरेक्टर सुमित वालिया ने कहा, सैमसंग मॉल एआई का प्रयोग कर डिस्प्ले सर्च के साथ ऑनलाइन खरीदारी करने वाले कस्टमर्स के तरीके में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'सैमसंग मॉल' मेक इन इंडिया पहल का हिस्सा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निग (एमएल) का प्रयोग कर उन नतीजों को आप तक पहुंचाएगा, जो यूजर्स की तरफ से क्लिक की गई प्रॉडक्ड्स की तस्वीरों या उनकी गैलरी से अपलोड हुई होंगी.
बता दें, सैमसंग का यह नया फीचर मेक इन इंडिया पहल की तरफ से इस स्मार्टफोन के यूजर्स के लिए मुहैया कराया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,190 रुपये रखी गई है.
सैमसंग खे मुताबिक, उसका स्मार्टफोन 'गैलेक्सी जे2 2018' 27 अप्रैल से 'सैमसंग मॉल' के नए फीचर के साथ उपलब्ध होगा.
आज लॉन्च होने जा रहा सैमसंग 'गैलेक्सी जे2 2018' स्मार्टफोन में एक नए फीचर के साथ लोडेड होने वाला है.