लीक हुआ सैमसंग Galaxy S9 का बॉक्स, सामने आए फीचर्स, जानिए आप भी
हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस9 के बॉक्स तस्वीर सामने आई है. जिसमें इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स नजर आ रही है. तस्वीर के मुताबिक यह डिवाइस 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. वहीं, दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग तकनीक दी गई है जिसकी वजह से डिवाइस पानी और धूल से बचा रहेगा. इस स्मार्टफोन को Iris स्कैनर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ऐसा भी बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड के नए ऑपरेटिंग सिस्सटम एंड्रॉइड 8.0 यानी 'ओरियो' के साथ आएंगे, जिन्हें अभी तक गूगल के 'पिक्सल्स' स्मार्टफोन में दिए जाने की बात की गई है.
सैमसंग गैलेक्सी एस9 वेरिएंट्स में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के आने की पुष्टि एक रिपोर्ट में की गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि क्वालकॉम ने अपने स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के पहले बैच की ब्रिकी सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ स्मार्टफोन के लिए कर दी है.
'एंड्रॉइड हेडलाइन्स' की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एस-सीरीज और नोट सीरीज में इस्तेमाल की गई हीट कम करने की तकनीक को इस में आने वाले अपने स्मार्टफोन्स में भी जारी रखेगा. अपने स्मार्टफोन्स में सैमसंग यह तकनीक साल 2016 से ही देता आया है.
लीक हुई सैमसंग गैलेक्सी एस9 की तस्वीर यह बताती है कि सैमसंग अपने इस वेरिएंट्स में डुअल बैक कैमरा देने वाला है. जिसमें 'BABR' कोटिंग दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि बड़े डीएसएलआर कैमरों से बेहतर तस्वीरें क्लिक की जा सकें, इसलिए उन कैमरों की लेंस में BABR कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी ने अपने इस डिवाइस में फिंगर प्रिंट स्कैनर की भी जगह को भी बदल दिया है.
गैलेक्सी एस9, गैलेक्सी एस9+ और सैमसंग गैलेक्सी एस9 मिनी जैसे तीनों मॉडल डुअल-एज-कर्व्ड 'इन्फिनिटी' डिस्प्ले के साथ आएंगे. मिनी मॉडल में कर्व्ड एज दे कर सैमसंग मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूती से अपने पांव जमाना चाहता है.
इस डिवाइस में 5.8 इंच की स्क्रीन लगे होने का दावा किया जा रहा है. बाकी दो डिवाइस की स्क्रीन साइज साल 2017 में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस8 जैसी होने की बात की जा रही है.
पिछले दिनों आई रिपोर्ट की मानें तो इस साल होने वाले लॉन्च के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस9 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को बाजार में उतारने वाला है. ये तीन वेरिएंट्स कुछ इस प्रकार हैं- गैलेक्सी एस9, गैलेक्सी एस9+ और सैमसंग गैलेक्सी एस9 मिनी.
कैसा होगा सैमसंग का गैलेक्सी एस9? इस स्मार्टफोन को लेकर अभी से ही अलग अलग अटकलें लगाई जा रही हैं. स्पेसिफिकेशन से लेकर इस फ्लैगशिप डिवाइस की डिजाइन को लेकर इंटरनेट पर काफी गहमागहमी देखी जा रही है. क्या सैमसंग अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन में कुछ अलग देने वाला है? इस डिवाइस को लेकर इंटरनेट पर क्या-क्या चर्चा हो रही है आइए जानते हैं.
मशहूर टेक कंपनी सैमसंग अपने नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च करने वाला है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैमसंग अपने शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 की अगली कड़ी गैलेक्सी एस9 को आने वाले दिनों में लॉन्च करेगा.