मिड रेंज में चीनी कंपनियों को टक्कर देने को सैमसंग ला रहा है यह शानदार स्मार्टफोन, जानें खूबियां
नए 'गैलेक्सी ऑन7 प्राइम' के साथ सैमसंग मिड रेंड के सेक्शन में अपनी स्थिति मजूबत करना चाहती है, जहां उसे चीनी ब्रांड्स से तगड़े कॉम्पटीशन का सामना करना पड़ रहा है.
सैमसंग इंडिया ने 'गैलेक्सी ऑन मैक्स' को 2017 में 16,900 रुपये में लांच किया था.
यह स्मार्टफोन दो वर्शन में उपलब्ध होगा, पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज.
'गैलेक्सी ऑन7 प्राइम' की कीमत करीब 15,000 रुपये होगी.
इसी क्रम में सैमसंग इंडिया अपने गैलेक्सी ऑन सीरीज के तहत भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन 'गैलेक्सी ऑन7 प्राइम' जनवरी के दूसरे हफ्ते में लांच करेगी. यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इस डिवाइस की स्क्रीन 5.5 इंच की होगी, जो फुल-एचडी डिस्प्ले होगी.
इंडस्ट्री के सोर्स से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा होगा, जिसका अपरचर एफ/1.9 होगा.
कोरिया की मशहूर टेक कंपनी सैमसंग भारतीय मोबाइल बाजार के प्रति हमेशा अपनी उत्सुकता दिखाती रही है. भारतीय मोबाइल बाजार में चीनी मोबाइल कंपनियों की धमक से सैमसंग को चुनौती मिल रही है. इस तरह से मोबाइल बाजार में फिलहाल कॉम्पटीशन काफी बढ़ गया है. हर मोबाइल कंपनी खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ में उप्भोक्ताओं को बेहतर डिवाइस मुहैया करा रही है.