ये हीरोइन कभी आंखों की वजह से लाइव शो छोड़ पहुंच गई थी हॉस्पिटल, अब है सबकी आंखों का तारा
समांथा इकलौती है यंग स्टार थीं जो 16 की उम्र में पेज 3 कवर पेज पर आ गईं.
अब समांथा लैंस लगवाने के बाद फिर से ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टिव हो गई हैं.
आज के समय में ये दावा किया जा रहा है कि समांथा जैसी सुंदर आंखें किसी के पास नहीं है.
समांथा ने अपने नैचुरल लैंस हटवाकर पॉयनियंर लैंस लगवाएं हैं. हालांकि इस बात से वे खुश नहीं हैं लेकिन लोगों ने इंडस्ट्री में उनका फिर से स्वागत किया है.
51 साल की सिंगरसमांथा प्लेब्वॉय मॉडल रह चुकी हैं.
इन्होंने कई बोल्ड और हॉट फोटोशूट करवाएं लेकिन आंखों की समस्या की वजह से इन्हें जल्द ही ग्लैमर वर्ल्ड को गुडबाय करना पड़ा.
समांथा 1980 के जमाने की स्टार सेलेब हुआ करती थीं.
कई सेलेब्स ऐसे हैं जो बड़ी हेलथ प्रॉब्लम्स से गुजर चुके हैं लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. ऐसी ही एक हसीना हैं समांथा फॉक्स.
आपको बता दें, समांथा बचपन से ही स्पेक्स पहनती थीं. 15 साल की उम्र के बाद उन्होंने लेंस लगवाए थे. एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान समांथा को आंखों में प्रॉब्लम अचानक बढ़ गई थी जिसकी वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था.
आज भी समांथा ग्लैमर वर्ल्ड में एक चमकता सितारा है और उनकी बहुत डिमांड है.
समांथा एक बेहतरीन सिंगर भी हैं इनकी कई एलबम बहुत पॉपुलर हैं.