साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू ने इंस्टाग्राम पर बिखेरा अपनी खूबसूरती का जलवा, नजर आईं बिकिनी में
चर्चा में आने की खास वजह उनकी हॉट तस्वीरें हैं. जी हां, इस अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अपनी बोल्ड तस्वीरों को शेयर किया है.
समांथा और नागा ने दो बार शादी की है. पहली शादी उन्होंने हिंदू रीति रिवाजों से की थी और इसके बाद दूसरी शादी उन्होंने कैथोलिक अंदाज में की थी.
आपको बता दें कि शादी के बाद समांथा ने सोशल मीडिया पर अपना नाम समांथा रुथ प्रभु से बदलकर समांथा अक्केनी कर लिया है.
आपको बता दें कि समांथा साउथ के फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू हैं. समांथा की शादी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्या से हुई थी. उन्होंने अपने हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिनपर फैंस लाइक और कमेंट करते नहीं थकते हैं. वह लंदन में हनीमून मनाने गई थीं.
दरअसल मैगजीन के फोटोशूट में अभिनेत्री ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया. इस फोटोशूट के दौरान जब अभिनेत्री से यह सवाल किया गया कि वह सेक्स और फूड में किसको चुनेंगी तो उन्होंने बोल्ड जवाब देते हुए कहा कि वह सेक्स को चुनना पसंद करेंगी. अपने इस बोल्ड जबाव को लेकर समांथा ने काफी सुर्खियां बटोरी.
अपनी शादी के पहले अभिनेत्री ने JFW नाम की मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया. इस दौरान अभिनेत्री ने कई सवालों के जवाब भी दिए. इसी बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब को लेकर अभिनेत्री सुर्खियों में थीं.
समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी पिछले साल की सबसे ग्रैंड वेडिंग में से एक थी. यह मशहूर तमिल स्टार इन दिनों चर्चे में हैं.
अपनी हालिया तस्वीरों में समांथा बिकिनी में नजर आ रही हैं. देखें तस्वीरें...