तेलगु एक्टर वेंकटेश की बेटी की शादी में सलमान खान ने डांस कर लगाए चार चांद
बीना काक ने सलमान के साथ अपने घर में सेल्फी भी पोस्ट की है.
सलमान खान ने शादी में जुम्मे की रात पर डांस भी किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
इन तस्वीरों में बीना काक ने सलमान खान को खूब दुआएं भी दी हैं. इनमें से एक तस्वीर को बीना काक की बेटी अमृता काक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बॉलीवुड की सीनियर एक्टर बीना काक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वे साउथ एक्टर्स के साथ ही सलमान खान के साथ भी नजर आ रही हैं.
देखिए, शादी के दौरान कैसे मस्ती में फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं साउथ एक्टर राम चरण.
इनमें से कई तस्वीरों को साउथ फिल्मश इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
तेलुगु एक्टर वेंकटेश की बेटी आश्रिता की शादी की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, आश्रिता की शादी विनायक रेड्डी से बीते वीकेंड पर जयपुर में हुई थी. इस शादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
इस फैमिली फोटो में वेंकटेश के भांजे और एक्टर राणा दग्गुबाती, एक्ट्रे्स सामंथा अक्किनेनी उनके पति और अभिनेता नागा चैतन्य और उपासना कामिनेनी कोनिडेला, अभिनेता राम चरण की पत्नी हैं.