In Pics: फैंस का इंतजार खत्म, जल्द साथ में काम करती दिखेंगी ये सुपरहिट जोड़ियां
बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां हैं जिन्हें दर्शक हमेशा साथ देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. लेकिन इस साल फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है, इस साल कई ऑनस्क्रीन फेमस जोड़ियां साथ में काम करती नजर आने वाली हैं जिनमें सलमान-प्रियंका और माधुरी-संजय जैसी जोड़ियों का नाम शामिल है.
बॉलीवुड के दबंग खान और प्रियंका चोपड़ा ऑनस्क्रीन एक बार फिर फिल्म 'भारत' से वापसी करने जा रहे हैं. इन दोनों को एक बार फिर बड़े परदे पर साथ देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. दोनों की ये जोड़ी करीब 10 साल बाद साथ दिखने जा रही है. बता दें कि सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं.
फिल्म 'खलनायक' के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड की मोहिनी यानी माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक साथ काम करते दिखेंगे. इनकी जोड़ी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं और जोरों-शोरों से इंतजार भी कर रहे हैं. दोनों करीब 25 साल बाद स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. आपको बता दें कि दोनों की आने वाली फिल्म ‘कलंक’ करण जौहर के बैनर तले बन रही हैं.
अनिल कपूर और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर से साथ दिखने जा रही है. ये दोनों फिल्म 'नो एंट्री' के बाद एक साथ धमाल करने जा रहे हैं. दोनों की फिल्म 'रेस 3' जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में अनिल कपूर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जबकि सलमान खान बैड बॉय का रोल अदा करते दिखंगे.
इस कड़ी में जल्द आपको धक-धक गर्ल माधुरी और मिस्टर इंडिया अनिल कपूर भी साथ में काम करते नजर आएंगे. करीब 25 साल पहले अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और निर्देशक इंद्र कुमार फिल्म बेटा में साथ में नजर आए थे. अब ये सुपरहिट तिकड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. आपको बता दें इंद्र कुमार फिल्म टोटल धमाल का निर्देशन कर रहे हैं जिसमें अनिल औऱ माधुरी साथ में काम करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.