सलमान खान की 'गर्लफ्रेंड' लूलिया वंतूर नजर आएंगी 'दबंग 3' में?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की लव लाइफ हमेशा से लोगों का ध्यान खींचती आई है. फिलहाल उनकी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर बी-टाउन ने चर्चा की वजह बनी हुईं हैं.
अगर यह खबर सच साबित हो जाती है तो सलमान खान के फैंस के लिए जाहिर तौर पर उनके पसंदीदा स्टार को उनकी 'गर्लफ्रेंड' के साथ देखने में खुशी होगी.
फिल्मफेयर के रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, जाहिर है, बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो, तो लूलिया वंतूर को अरबाज खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दबंग 3' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा जाएगा.
एक एंटरटेंमेंट मैगजीन के मुताबिक, सलमान खान की रोमानिया की फ्रेंड लूलिया वंतूर को हिट दबंग सीरीज की अगली फिल्म में देखा जा सकता है.
आ रही हालिया रिपोर्टों की अगर मानें तो ऐसी अटकलें हैं कि सलमान की 'गर्लफ्रेंड' लूलिया वंतूर को सुपरहिट 'दबंग' सीरीज की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में देखा जा सकता है.
हालांकि, दोनों ने अपने इस साथ को न स्वीकार किया है और न ही नकारा है, लेकिन कई इवेंट्स पर वे एक साथ नजर आए हैं और दोनों को एकदूसरे के साथ अपना वक्त बिताते हुए भी देखा गया है.