लेह से वापिस लौटे सलमान-जैकलीन, शूटिंग की तस्वीरें हुईं थी वायरल
एबीपी न्यूज़ | 01 May 2018 03:05 PM (IST)
1
इस दौरान जैकलीन काफी मस्ती करते दिखाईं दी थीं. खासतौर पर सलमान खान के साथ बाइक राइड के दौरान. फोटोः मानव मंगलानी
2
फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है जिसमें सलमान और जैकलीन नजर आ रहे हैं.
3
एक तस्वीर इन दोनों की सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई थी जिसमें ठंडी में सलमान खान माचो मैन लुक में थे और जैकलीन ठंड से कांपते हुए रजाई ओढ़े बैठी थीं.
4
अब सलमान खान और जैकलीन दोनों लेह से वापिस आ गए हैं.
5
इसके साथ ही कुछ हिस्से लेह लद्दाख में शूट होने की भी खबर थी.
6
रेस 3 की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर, सोनमर्ग, कारगिल जैसी जगहों पर हो रही थी.
7
इन दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रही हैं.
8
सलमान और जैकलीन फर्नांडिस कई दिनों से रेस 3 की शूटिंग के कारण चर्चा में हैं.