सलमान खान अकेले नहीं हैं, बल्कि इन सितारें पर भी हुए हैं केस
बीते साल सलमान के साथ-साथ यूपी और बिहार लूटने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर भी एसटी/एससी जाति की भावना को आहत पहुंचाने और उनपर तंज कसने के आरोप में केस दर्ज हुआ था.
सलमान या संजय दत्त सभी कहीं ना कहीं कानूनी प्रक्रिया में फसते दिखें हैं साथ ही कानूनी तौर पर सजा मिलने के बाद स्टार कई सालों और कुछ दिन जेल में भी बिता चुके हैं. इसी वजह से ये सितारें सुर्खियों में भी रहे.
इससे पहले साल 2002 में शाहरुख खान के ऊपर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ गलत व्यवहार और वानखेड़े स्टेडियम में एक सुरक्षाकर्मी के साथ हाथा-पाई के आरोप में केस चला था.
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी आरोपों से अछूते नहीं रहे हैं. फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान दंगे और रेलवे संपत्ति को नुकसान जैसे आरोप लग चुके हैं.
बता दें कि इस धमाके में करीब 257 लोगों की जान गई थी.
विवादों से पुराना नाता रहा है संजय का उन्हें 1993 में हुए सिलसिले वार बम धमाके मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी.
फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान पर काला हिरण को मारने के आरोप लगे थे और केस भी चला. इस केस में सलमान को बीते दो दिन जेल में ही बिताने पड़े जबकि इस केस से जुड़े कई एक्टर और अभिनेत्रियों को बेल मिल गई थी.
पिछले साल सलमान खान के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर दो एफआईआर दर्ज हुई थी. हालांकि, दबंग खान का विवादों से पुराना रिश्ता रहा हैं. साल 1998 में सलमान पर तीन चिंकारा को मारने का केस चला था. इस केस में सलमान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंदरे और नीलम भी शामिल थे. फिर साल 2002 में सलमान पर सड़क पर सो रहे कई लोगों को अपनी कार से कुचल देने के आरोप में केस दर्ज हुआ और मुंबई हाई कोर्ट में भी इसकी सुनवाई चली.
वहीं बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर उनकी पत्नी ने कॉल रिकॉर्ड, जासूसी करने के आरोप में केस दर्ज करा दिया था.
फिर इस केस में पिछले साल सुप्रीम कोर्ट से गोविंदा को राहत मिली.
फिल्म अभिनेता गोविंदा के ऊपर साल 2008 में फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग के दौरान एक फैन को तमाचा जड़ने के आरोप लगे और उनपर केस भी चला.