रियो ओलंपिक स्टार साक्षी ने प्रेमी सत्यव्रत संग रचाई सगाई
रियो ओलंपिक में जब मेडल तालिक में भारत कहीं नहीं था और देश इस संशय से गुज़र रहा था कि कहीं इस ओलंपिक से खाली हाथ तो नहीं लौटना पड़ेगा तब रियो में बेटियों ने मेडल की झोली भर दी.
फिल्म कहानी सी दिखने वाली दोनों की लव स्टोरी के बारे में कहते हैं कि दोनों के बीच एक कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान प्यार हुआ था.
22 साल के सत्यव्रत साक्षी से दो साल छोटे हैं. साल 2010 में वे भी यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.
24 साली की साक्षी ने खुद दुनिया वालों से सत्यव्रत और अपनी प्रेम की कहानी साझा की थी. सगाई साक्षी के रोहतक के सेक्टर 4 वाले घर में हुई. संभव है कि दोनों दिसंबर महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
इन्हीं बेटियों की फेहरिस्त में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक का नाम भी शुमार है. आपको जानकर खुशी होगी कि बीते रविवार को साक्षी ने अपने पहलवान ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत से रोहतक में सगाई कर ली.