पिता बनने जा रहे Virat Kohli पैटरनिटी लीव पर जाएंगे, Saif Ali Khan और Shahid Kapoor भी कर चुके ऐसा
कुणाल खेमू : कुणाल ने भी 2017 में अपनी बेटी इनाया के जन्म के समय ना सिर्फ पैटरनिटी लीव ली थी बल्कि एक फिल्म के प्रमोशन से भी खुद को दूर कर लिया था.
राज कुंद्रा - शिल्पा शेट्टी के हसबैंड बिज़नेसमैन राज कुंद्रा भी साल 2012 में अपने बेटे कियान के जन्म के समय पैटरनिटी लीव ले चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज ने महीनेभर के लिए पैटरनिटी लीव ली थी.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. विराट ने अगले महीने होने वाले इंडिया- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच से पहले पैटरनिटी लीव भी मांगी है, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकृत कर दिया है.
रितेश देशमुख एक्टर रितेश देशमुख और कुणाल खेमू भी पैटरनिटी लीव्स ले चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने दोनों बच्चों के जन्म के समय रितेश ख़ास तौर पर जेनीलिया के साथ ही थे.
इससे यह साफ़ है कि पेरेंट्स बनने के सुनहरे पलों को विराट और अनुष्का साथ-साथ अनुभव करेंगे. आपको बता दें कि विराट पहले ऐसे सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्होंने पैटरनिटी लीव ली हो..एक्टर सैफ अली खान से लेकर प्रिंस विलियम्स तक ढ़ेरों ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो पैटरनिटी लीव ले चुके हैं.
शाहिद कपूर - अपनी पहली बेटी मीशा (2016) के जन्म के समय एक्टर शाहिद कपूर ने कुछ महीनों के लिए पैटरनिटी लीव ली थी.वहीं जब शाहिद और मीरा की दूसरी संतान जैन (2018) का जन्म हुआ तब भी शाहिद ने अपने काम से एक हफ्ते जी छुट्टी ली थी.
प्रिंस विलियम्स : अपने पहले पुत्र प्रिंस जॉर्ज के जन्म के समय प्रिंस विलियम्स ने दो हफ़्तों के लिए पैटरनिटी लीव ली थी. वहीं, प्रिंस विलियम्स ने राजकुमारी शार्लट के जन्म के समय छह हफ़्तों की पैटरनिटी लीव ली थी साथ ही प्रिंस लुइस के जन्म के समय भी कुछ समय के लिए वह पैटरनिटी लीव ले चुके हैं.
सैफ अली खान : एक्टर सैफ अली खान भी तैमूर के जन्म के समय पैटरनिटी लीव ले चुके हैं. आपको बता दें कि सैफ और करीना जल्द ही दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं.