सैफ अली खान की बेटी सारा पिंक ड्रेस में दिखीं, देखें तस्वीरें
उनकी यह फिल्म 30 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. तस्वीर: मानव मंगलानी
फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
इसी साल उनकी फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक्टिंग करते दिखे थे. तस्वीर: मानव मंगलानी
इससे पहले ये खबर आई थी कि सारा पापा सैफ के साथ जल्द ही फिल्म में दिखेंगी. यह फिल्म निर्देशक नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनेगी. तस्वीर: मानव मंगलानी
सारा तस्वीरों में एक-एक कदम आगे बढ़ाते हुए नज़र आ रही हैं. तस्वीर: मानव मंगलानी
सारा जिम से निकलते मुस्कुराती हुए दिखीं. तस्वीर: मानव मंगलानी
सारा अली खान को हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में जिम से बाहर निकलते वक्त देखा गया है. इस दौरान सारा पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी नज़र आईं. तस्वीर: मानव मंगलानी
वहीं उनके एक हाथ में बैग भी देखने को मिला. तस्वीर: मानव मंगलानी
वो इस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थी. तस्वीर: मानव मंगलानी
इस दौरान सारा अपनी ड्रेस संभालती हुई दिखीं. तस्वीर: मानव मंगलानी