सैफ-करीना संग पूल में मस्ती करते नज़र आए तैमूर
ABP News Bureau | 07 Apr 2018 12:11 PM (IST)
1
तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तैमूर अपने माता पिता के साथ पूल में जा रहे हैं.
2
पिछले दिनों नन्हे तैमूर को पूल के पास चलने की प्रैक्टिस करते देखा गया था.
3
बता दें की गुरुवार को चर्चित काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट ने सैफ अली खान को बरी कर दिया था.
4
पिता सैफ की तरह अब तैमूर भी दुनिया की फिक्र छो़ड़ अपनी मस्ती में मस्त हैं.
5
तैमूर बॉलीवुड के उन नन्हें मासूमों में शामिल हैं जिनकी एक झलक के लिए उनके फैंस लंबा इंतजार करते हैं.
6
वहीं इस बार नवाब खानदान के इकलौते चिराग तैमूर को पूल में नहाते देखा गया.
7
हाल ही में पिता सैफ अली खान को काला हिरण मामले में कोर्ट से मिली राहत के बाद बेटे तैमूर भी मस्ती में हैं.
8
इस मौके पर पिता सैफ और मां करीना भी तैमूर के साथ मौजूद थे.