In Pics: देर रात प्रेग्नेंट करीना कपूर खान के साथ कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुए सैफ अली खान, बेबी बंप में बेबो की तस्वीरें वायरल
बी टाउन की स्टार फैमिली सैफ करीना और तैमूर वैकेशन के बाद मुंबई लौट आए हैं. इस दौरान उनकी कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
सैफ करीना के मुंबई लौटते ही एययपोर्ट से बाहर निकलते वक्त पैप्स ने उन्हें स्पॉट किया. इनकी ये तस्वीरें उसी दौरान की है. (Photo Credit: Manav Manglani)
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में करीना अपना पूरा वक्त परिवार के साथ ही बिता रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तैमूर के बाद अक्सर ही करीना से दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किया जाता था. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में बेबो के फैंस को उनके दूसरे बच्चा का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ये बच्चा प्लान्ड नहीं है. (Photo Credit: Manav Manglani)
दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना ने काफी वेट पुट कर लिया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि फिटनेस फ्रीक करीना कपूर खान डिलीवरी के बाद अपनी फीगर में वापस आने में ज्यादा वक्त नहीं लेती. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी बेबो लगातार अपनी वर्क फ्रंट में बखूबी एक्टिव हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि काफी दिनों से सैफ करीना और तैमूर पालमपुर में थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)