फिल्म 'मैगज़ीन' की शूट के दौरान मस्ती करते नज़र आए सैफ और चित्रांगदा
ABP News Bureau | 26 Jul 2017 12:07 PM (IST)
1
2
3
4
5
देखें चंद और तस्वीरें-
6
तस्वीरें सैफ अली ख़ान और चित्रांगदा की आने वाली फिल्म बाज़ार से जुड़ी हैं.
7
फिल्म की शूटिंग से जुड़ी इन तस्वीरों में सैफ और चित्रांगदा मस्ती करते नज़र आए.
8
यलो टॉप और डेनिम जींस में चित्रांगदा हमेशा की तरह बेहद उम्दा लग रही थीं.
9
चित्रांगदा सिंह पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.
10
चित्रांगदा, सैफ के अलावा इस फिल्म में रोहन मेहरा भी नजर आएंगे.