जिस कंपनी में सचिन का लगा है पैसा, उस कंपनी ने लॉन्च किया 2-इन-1 लैपटॉप
कंपनी ने कहा कि 'टीबुक फ्लेक्स' बेहद हल्का है और इसका कीबोर्ड डिटेचेबल है जिसे आसानी से निकाला और लगाया जा सकता है.
इसका मल्टीपल डिस्प्ले अगले और पिछले कैमरों से लैस है. इसमें ड्यूअल माइक, पॉवरफुल स्पीकर्स और फास्ट ड्यूअल बैंड वाईफाई है.
इसका स्क्रीन 12.2 इंच है और डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (WQXGA) डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 2560 गुणा 1600 है.
घरेलू ऑरिजिनल इक्विटमेंट मैनुफैक्चरर (ओईएम) स्माट्रॉन ने शुक्रवार को अपनी अगली पीढ़ी का मल्टीफंक्शनल 'टीबुक फ्लेक्स' हाइपर-लैपटॉप लॉन्च किया. यह एक 2-इन-1 लैपटॉप है, जिसके एम3 और आई5 वर्जन की कीमत 42,990 और 52,990 रुपये है. कंपनी का ये वेरिएंट 13 मई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही इसे 150 डिग्री तक घुमाया भी जा सकता है जिससे लैपटॉप खड़ा हो जाता है.
इस डिवाइस में थंडरबोल्ट 3 यूएसबी-टाइप सी पोर्ट है, जिससे यूजर्स 40 जीबीपीएस की गति से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.